रक्षा अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद हमारे सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
Jammu and Kashmir News In Hindi: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों के हमले में पांच जवानों के शहीद होने के एक दिन बाद सुरक्षाबलों ने माछेडी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
जम्मू एवं कश्मीर में कठुआ जिले के माछेडी क्षेत्र में सोमवार को भारतीय सेना के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किये गए हमले में पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए। यह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद हमारे सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
#WATCH | J&K: A search operation by security forces is underway in the Machedi area of Kathua.
— ANI (@ANI) July 9, 2024
Indian Army convoy was attacked by terrorists in the Machedi area of Kathua district in J&K yesterday where five soldiers lost their lives. pic.twitter.com/MlS3Z0nbbm
आतंकवादियों ने कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार के बदनोटा गांव के पास दोपहर करीब साढ़े तीन बजे माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर नियमित गश्त पर निकले सेना के वाहनों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी की।
"I express profound grief on the loss of five Bravehearts in a terrorist attack in Badnota, Kathua, and extend deepest condolences to the bereaved families" - Defence Secretary Shri @giridhararamane (1/2)@rajnathsingh @SethSanjayMP
— A. Bharat Bhushan Babu (@SpokespersonMoD) July 9, 2024
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि हाल ही में ये आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ कर ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं।
The attack on a convoy of Army personnel in Kathua district of Jammu and Kashmir by terrorists is a cowardly act that deserves condemnation and firm counter-measures. My sympathies are with the families of the bravehearts who laid down their lives in this ongoing war against…
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 9, 2024
वहीं इस हमले के बाद राष्ट्रपति ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के लिए सांत्वना प्रकट की।
(For more news apart from Jammu and Kashmir, Kathua Five army men Martyr news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)