![7 dies as overcrowded bus crashes into ditch in Nainital 7 dies as overcrowded bus crashes into ditch in Nainital](/cover/prev/92fia6l1jct5hbsddo425uh1a2-20231009124244.Medi.jpeg)
मृतकों में 5 महिला कर्मचारी और एक बच्चा शामिल है.
नैनीताल : उत्तराखंड के नैनीताल में रविवार रात एक स्कूल बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को हलद्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में 5 महिला कर्मचारी और एक बच्चा शामिल है.
पुलिस ने बताया कि हादसा रात करीब 8 बजे नैनीताल - कालाढूंगी रोड पर हुआ. हरियाणा के हिसार के शाहपुर गांव स्थित न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल के 34 लोग शनिवार को नैनीताल आए थे और रविवार को घर लौट रहे थे। इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने रस्सी के सहारे खाई में उतरकर घायलों को बचाया और मृतकों के शव भी बाहर निकाले।