इस मौके पर मामा ने 1 करोड़ 1 लाख रुपये नकद दिये, साथ ही सोने-चांदी के आभूषणों के इलावा एक प्लाट भी दिया गया।
Rajasthan Mayra News In Hindi: शादी में मामा और भांजे का रिश्ता बेहद खास होता है। जिसको लेकर कई तरह की प्रथाए भी चली आ रही है। ऐसे में राजस्थान के नागौर जिले में अपने भांजे की शादी में मायरा यानी भात भरने आए एक मामा ने अपने भांजे की शादी में दिल खोल कर भात भरा, जिसके बाद ये शादी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। चलिए बताते है कि इस शादी में मामा ने ऐसा क्या किया जिसके बाद ये खबर सबको बहुत भा रही है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के नागौर जिले में आयोजित हो रही एक शादी की रस्मों में अपनी बहन के घर आए उसके भाई ने दुल्हें की शादी में करोड़ों रुपयों का भात भरा। इस परंपरा का पालन करते हुए नागौर में मामेरू देने की प्रथा आज भी जारी है। ऐसा ही एक 2 करोड़ रुपए का मायरा नागौर जिले के मालगांव में भरा गया। यह भात संतोष देवी के घर पहुंची।
दरअसल, नागौर की डेह तहसील के बर्डी गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामनारायण झाड़वाल की बेटी संतोष के बेटे रामेश्वर की शनिवार (7 दिसंबर) को शादी थी। उसी दिन सुबह मंडा (नानी के घर से आए रिश्तेदारों के लिए कार्यक्रम) समारोह संपन्न हुआ। रामनारायण अपने दोनों पुत्रों के साथ डॉ. अशोक और डॉ. रामकिशोर झरवाल भी शादी में कारों के काफिले के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने इस मौके पर 1 करोड़ 1 लाख रुपये नकद दिये, साथ ही सोने-चांदी के आभूषणों के इलावा एक प्लाट भी दिया गया। जो कुल मिलाकर मायरा लगभग 2 करोड़ रुपए का बनता है।
रामनारायण की बेटी संतोष और दामाद मनीराम नागौर के मालगांव में ढाका की ढाणी में रहते हैं। संतोष-मनीराम के बेटे की शादी में नाना-नानी ने पूरे परिवार के साथ रस्मे निभाई। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित गांव की सभी बहन-बेटियों को वस्त्र भी दिये गये। जिसके बाद ये खबर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है।
(For more news apart from rajasthan nagaur mama gave 2 crores in nieces wedding News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)