
गुरप्रीत की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
Telangana Tunnel Collapse tarn taran gurpreet singh died News In Hindi: तेलंगाना में पिछले दिनों हुए टनल हादसे में मलबा गिरने से 8 लोग टनल में फंस गए थे, जिनमें तरनतारन के चीमा कला गांव का गुरप्रीत सिंह भी शामिल है। स्थानीय प्रशासन उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार बचाव अभियान चला रहा था। कल रात जब बचाव दल फंसे हुए व्यक्ति तक पहुंचा तो गुरप्रीत सिंह की मौत हो चुकी थी।
गुरप्रीत की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गुरप्रीत की मौत की खबर सुनकर गांव के सरपंच मोहनीश कुमार मोनू चीमा और गांव के अन्य लोग परिवार के साथ दुख साझा करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था, जिसके सहारे ही परिवार का गुजारा चल रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी, मां और 2 बेटियों को छोड़ गया है।
(For More News Apart From Telangana Tunnel Collapse tarn taran gurpreet singh died News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)