इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए, जिनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं।
Madhya Pradesh Shajapur Accident Three people died and 18 injured News In Hindi: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार देर रात एक निजी बस के ट्रक से टकराने और फिर गहरे गड्ढे में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मक्सी बाईपास रोड पर शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे हुई।
मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि इंदौर से गुना की ओर जा रही बस एक ट्रक से टकरा गई और सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए, जिनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को निकाला तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पटेल ने बताया कि मृतकों में बस चालक गुलाब सेन, ट्रक खलासी भवर सिंह और यात्री अमन चौरसिया शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
(For More News Apart From Madhya Pradesh Shajapur Accident Three people died and 18 injured News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)