राकांपा के 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का क्या हुआ? : उद्धव ने मोदी पर तंज करते हुए पूछा

खबरे |

खबरे |

राकांपा के 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का क्या हुआ? : उद्धव ने मोदी पर तंज करते हुए पूछा
Published : Jul 11, 2023, 6:43 pm IST
Updated : Jul 11, 2023, 6:43 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का क्या हुआ? मंच पर उस समय कौन होगा। वह (राकांपा) पार्टी आपके साथ है।’’

मुंबई:  शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा 70 हजार करोड़ रुपये का कथित घोटाला किए जाने संबंधी टिप्पणी को लेकर तंज किया और पूछा कि इस घोटाले का क्या हुआ ।

ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी पर ऐसे समय निशाना साधा है जब पुणे ट्रस्ट ने एक दिन पहले ही तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए प्रधानमंत्री को चुना है और एक अगस्त को आयोजित सम्मान समारोह के लिए शरद पवार को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया है।

समारोह के लिए आमंत्रित अन्य गणमान्य लोगों में राकांपा नेता अजित पवार भी शामिल हैं जो दो जुलाई को महाराष्ट्र की शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सरकार में बतौर उप मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। अजित पवार के साथ उनके गुट के आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी।

ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का क्या हुआ? मंच पर उस समय कौन होगा। वह (राकांपा) पार्टी आपके साथ है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने भोपाल में भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि राकांपा पर महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला, सिंचाई घोटाला और अवैध खनन घोटाला सहित 70 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है।

विपक्षी पार्टियों के खिलाफ कथित तौर पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए ठाकरे ने भाजपा नीत केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, ‘‘ समय क्रूर होता है। जब इसका रुख उनके खिलाफ होगा तो उनके लिए मुश्किल होगी।’’

पुणे ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक तिलक ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की 103वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और शरद पवार को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। ट्रस्ट ने महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार को भी आमंत्रित किया है।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM