जिस टेंपो ट्रैवलर से हादसा हुआ, वह फुटपाथ पर बैठे लोगों को ले जा रहा था, ....
तिरुपथुर: तमिलनाडु के तिरुपथुर में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां फुटपाथ पर बैठे सात लोगों की टेंपो ट्रैवलर से कुचलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ, जब हाईवे पर एक तेज रफ्तार लॉरी ने सड़क के किनारे खड़े टेम्पो ट्रैवलर को टक्कर मार दी. जिससे टेंपो ट्रैवलर ने फुटपाथ पर बैठे लोगों को कुचल दिया और सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है
पुलिस के मुताबिक, जिस टेंपो ट्रैवलर से हादसा हुआ, वह फुटपाथ पर बैठे लोगों को ले जा रहा था, तभी अचानक टेंपो ट्रैवलर में कुछ दिक्कत आ गई. जिससे वे सभी उससे उतर कर सड़क किनारे बैठ गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.