![West Bengal: ED searches rice mills in job scam investigation West Bengal: ED searches rice mills in job scam investigation](/cover/prev/kqp149uhtc0uc669qi2qs1fgq7-20231011150921.Medi.jpeg)
हमारे पास इसे साबित करने के लिए दस्तावेज हैं। आज के छापे इसी संबंध में हैं।’’
कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी घोटाले की जांच के संबंध में पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कम से कम चार स्थानों पर कई चावल मिलों में बुधवार को तलाशी शुरू की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। केंद्रीय बलों के कर्मियों को शांतिपुर, धुबुलिया, राणाघाट और कृष्णानगर में मिलों की सुरक्षा में तैनात किया गया जहां तलाशी ली जा रही है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नौकरी घोटाले से अर्जित किया गया अच्छा-खासा धन चावल मिलों में निवेश किया गया। हमारे पास इसे साबित करने के लिए दस्तावेज हैं। आज के छापे इसी संबंध में हैं।’’
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी इसी घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए ईडी के यहां स्थित कार्यालय में पेश हुईं।