जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में विपक्ष को घेरते हुए कहा कि, ''आपको भी ध्यान में रखनी चाहिए, पहले राजनीति लोगों को बांटकर की जाती थी.
Madhya Pradesh News: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अलग-अलग जगहों पर अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना शुरू कर दिया हैं। ऐसे में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश पहुंचे। बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को छिंदवाड़ा में अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां उनका पहले जोरदार स्वागत हुआ। वहीं इस दौरान जेपी नड्डा ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा, वहीं चुनावों में भाजपा के समर्थन में वोट की भी अपील की।
#WATCH | Madhya Pradesh: BJP National President JP Nadda says, "But overall, one thing came to light which you should also keep in mind. Earlier politics was done by dividing people. The Congress Party divided brother against brother for a long time and did vote bank politics...… pic.twitter.com/ONsVBqaFpS
— ANI (@ANI) April 12, 2024
मध्य प्रदेश पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में विपक्ष को घेरते हुए कहा कि, ''आपको भी ध्यान में रखनी चाहिए, पहले राजनीति लोगों को बांटकर की जाती थी. कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक भाई को भाई के खिलाफ बांटकर वोट बैंक का काम किया.'' राजनीति... लेकिन पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में भारतीय राजनीति की परिभाषा बदल दी, अब जब परिभाषा बदल गई है तो लोगों को गुमराह करके राजनीति नहीं चलेगी. अब अगर राजनीति होगी तो विकास की राजनीति होगी, रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होगी...''
गौर हो कि भाजपा लगातार कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों को लगातार घेर कर अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगी हुई है। ऐसे में देखना होगा की आने वाले दिनों में इस तरह की बयानबाजी से पार्टी को कितना फायदा होगा।
(For more news apart from Mahendragarh school bus accident update News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)