मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला।
Tamil Nadu Accident News: तमिलनाडु के चिदम्बरम के पास आज एक कार और लॉरी के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि कार सवार लोग चेन्नई से मीलादुथुराई जा रहे थे, तभी अचानक एक लॉरी से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि लॉरी चालक और क्लीनर मौके से भाग निकले.
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज गति से जा रही थी तभी अचानक लॉरी से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि लोगों के होश उड़ गए. पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को वाहन से अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
(For more news apart from Tamil Nadu Chidambaram Accident News Five people of the same family died, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)