टीएमसी का मतलब ‘‘आतंक, माफिया और भ्रष्टाचार’’ हो गया है: नड्डा

खबरे |

खबरे |

टीएमसी का मतलब ‘‘आतंक, माफिया और भ्रष्टाचार’’ हो गया है: नड्डा
Published : Feb 13, 2023, 10:31 am IST
Updated : Feb 13, 2023, 10:31 am IST
SHARE ARTICLE
TMC stands for
TMC stands for "terror, mafia and corruption": Nadda

टीएमसी प्रमुख बनर्जी का उपहास उड़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उनका नाम ममता (करुणा) होने के बावजूद उनमें सहानुभूति की कमी है।’’.

पूर्बस्थली/रामनगर:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के ‘जंगल राज’ को अलविदा कहने का समय आ गया है जो ‘आतंक, माफिया और भ्रष्टाचार’ के लिए खड़ा है। 

टीएमसी के शासन में राज्य के ‘‘ठहर’’ जाने का दावा करते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा ‘‘ममता बनर्जी के जंगलराज’’ को खत्म करेगी। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) को लागू करने में भारी अनियमितताओं के हालिया आरोपों का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि गरीबों के लिए बने मकानों को टीएमसी नेताओं ने ‘लूट’ लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘जब पीएमएवाई का ऑडिट किया जा रहा है तब बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। इससे पता चला है कि जिन लोगों के पास तीन मंजिला-दो मंजिला मकान हैं, उन्हें इस योजना के तहत मकान मिले हैं। पश्चिम बंगाल में यह स्थिति है।’’

पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर आये नड्डा ने कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बाद भी पश्चिम बंगाल महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की सूची में ‘‘शीर्ष’’ पर है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ टीएमसी यानी ‘टेरर’ (आतंक), ‘माफिया’ और ‘करप्शन’ (भ्रष्टाचार) है। पश्चिम बंगाल में सर्वत्र भ्रष्टाचार है। चाहे एसएससी भर्ती हो या किसी अन्य प्रकार की भर्ती, नौकरियां बेची जा रही हैं।’’

नड्डा ने मई में होने वाले महत्वपूर्ण पंचायत चुनावों से पहले भाजपा के जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व बर्धमान के पूर्बस्थली इलाके और पूर्व मेदिनीपुर के रामनगर इलाके में कई रैलियों को संबोधित किया।

उन्होंने टीएमसी का बहादुरी से मुकाबला करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि उनकी रैलियों में लोगों की भीड़ दर्शाती है कि लोग ''बदलाव के लिए तरस रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के ‘जंगल राज’ को अलविदा कहने का समय आ गया है। ममता बनर्जी को लंबी छुट्टी पर भेजा जाना है। हमें इस पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता से हटाना है।’’

टीएमसी प्रमुख बनर्जी का उपहास उड़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उनका नाम ममता (करुणा) होने के बावजूद उनमें सहानुभूति की कमी है।’’.

केंद्र के धनराशि नहीं देने संबंधी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पैसा भेजते हैं और यहां पहुंचते ही इसे उड़ा दिया जाता है और यह घोटाले में बदल जाता है। मोदी सरकार ईमानदार है, जबकि राज्य सरकार भ्रष्ट है।’’ इस बीच नड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, टीएमसी ने उन्हें ‘‘प्रवासी’’ नेता करार दिया, जिसका पश्चिम बंगाल के लोगों से कोई संबंध नहीं है।

टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘भाजपा नेता प्रवासी पक्षियों की तरह हैं, जो चुनाव से पहले बंगाल आते हैं और हारने के बाद चले जाते हैं। हमने देखा है कि कैसे भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने 2021 के विधानसभा चुनाव और उसके बाद के नतीजों से पहले राज्य में डेरा डाला था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नड्डा जी पिछले साल अपने ही गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनाने में विफल रहे हैं।’’

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM