उनकी मांगें मानें या न मानें, कम से कम उन्हें अपनी बात कहने की इजाजत दें।”
Satyapal Malik announced hunger strike in Support of Farmers Protest New In Hindi: किसानों के 'दिल्ली चलो मार्च' को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अहम ऐलान किया है. एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार का किसानों के प्रति यही रवैया रहा तो मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगा. इसी बीच उन्होंने मौजूदा किसान आंदोलन और सरकार की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी की.
सत्यपाल मलिक ने कहा, ''इस समय पूरी दुनिया में किसान आंदोलन कर रहे हैं, यूरोप के कई देशों में किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन कहीं भी सरकार ये सलुक नहीं कर रही है जो यहां की सरकार कर रही है. कंटीले तार बिछा दिए गए हैं, गड्ढे खोदे जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा, ''अगर किसान 10 दिन आकर बैठ जाएंगे तो क्या अनर्थ हो जाएगा. उनकी मांगें मानें या न मानें, कम से कम उन्हें अपनी बात कहने की इजाजत दें।”
सत्यपाल मलिक ने कहा, ''अगर सरकार का यही रवैया रहा तो मैं गांधी समाधि या कहीं और भूख हड़ताल करूंगा और खुद को इस आंदोलन से जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.''
(For more news apart from Satyapal Malik announced hunger strike in Support of Farmers Protest, stay tuned to Rozana Spokesman)