अलवर शहर के पास ढाई पेड़ी स्थित अपने फार्म हाउस पर अंतिम सांस ली.
Rajasthan Congress MLA Zuber Khan Passes Away: राजस्थान की राजनीति से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है. अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक जुबेर खान का आज शनिवार (14 सितंबर) को निधन हो गया। जुबैर खान के निधन से प्रदेश कांग्रेस में शोक की लहर है. उन्होंने अलवर शहर के पास ढाई पेड़ी स्थित अपने फार्म हाउस पर अंतिम सांस ली.
जुबेर खान की पत्नी ने दी जानकारी
जुबेर खान की पत्नी और पूर्व विधायक सफिया जुबैर खान ने कहा- बड़े दुख के साथ मुझे आप सभी को सूचित करना पड़ रहा है कि जुबैर खान जी का निधन हो गया है, जुबैर जी ने आज सुबह 5:50 बजे (14 सितंबर 2024) अंतिम सांस ली। बता दें कि जुबैर खान लंबे समय से बीमार थे. जुबैर खान अलवर के पास उमरेड गांव का रहने वाला था.
आपको बता दें कि जुबेर खान 1990, 1993 और 2003 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे थे. 1998, 2008 और 2013 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन बीजेपी के ज्ञानदेव आहूजा से हार गए। इसके बाद पार्टी ने 2018 में उनकी पत्नी साफिया जुबेर को टिकट दिया. जिन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुखवंत सिंह को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. जुबेर खान ने 2023 के विधानसभा चुनाव में अलवर जिले की रामगढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार जय आहूजा को 19696 वोटों से हराकर जीत हासिल की.
(For more news apart from Rajasthan Congress MLA Zuber Khan Passes Away News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)