![Massive fire broke out in a warehouse in Howrah Massive fire broke out in a warehouse in Howrah](/cover/prev/lkgtj7k92ru169khm638m5eaa3-20231014104614.Medi.jpeg)
आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।.
हावड़ा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार सुबह एक गोदाम में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सांकराइल थानाक्षेत्र के भगवतीपुर इलाके में एफएमसीजी निर्माता कंपनी इमामी के गोदाम में सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लग गई।
अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।.