बम की धमकी मिलने के बाद जांच एजेंसियां सतर्क हो गईं और फिर पूरी मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन में तेजी से तलाशी अभियान चलाया गया।
Bomb Threat in Mumbai-Howrah Mail latest News In Hindi: मुंबई-हावड़ा मेल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद ट्रेन को जांच के लिए जलगांव स्टेशन पर रोका गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए यह धमकी मिली. पोस्ट में लिखा गया था कि ट्रेन में टाइम बम के जरिए ब्लास्ट किया जाएगा और धमाका नाशिक में होगा.
रेलवे ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 4 बजे कंट्रोल रूम को बम की धमकी का यह संदेश मिला। धमकी मिलने के तुरंत बाद ही रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया और ट्रेन को जलगांव में रोक कर सुबह 4:15 बजे तलाशी ली गई. गौरतलब है कि ट्रेन मुंबई से हावड़ा जा रही थी, तभी बम की धमकी मिली।
बम की धमकी मिलने के बाद जांच एजेंसियां सतर्क हो गईं और फिर पूरी मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन में तेजी से तलाशी अभियान चलाया गया।
गौर हो कि बम की धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी की गई थी और पोस्ट में महाराष्ट्र पुलिस के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था।
धमकी में लिखा था कि आज सुबह भारतीय रेलवे खून के आंसू रोएगी क्योंकि ट्रेन नंबर 12809 यानी मुंबई-हावड़ा मेल में बम रखे गए हैं। ट्रेन के नासिक पहुंचने से पहले बड़ा धमाका होगा।
(For more news apart from Bomb Threat in Mumbai-Howrah Mail latest News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)