
सिरसी से केदारनाथ के लिए 6,061 प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा
Kedarnath Yatra By Helicopter 2025 News: देहरादून, केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग आठ अप्रैल से शुरू हो गई है। वहीं उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण व आईआरसीटीसी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी जल्द वेबसाइट का लिंक जारी करेगा।
दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। इसी दिन से केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा से हेली सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा। हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी आठ अप्रैल को पोर्टल खोल देगा। यूकाडा ने आईआरसीटीसी को यात्रा पंजीकरण का डाटा भेज दिया है। बता दें कि हेली टिकट की बुकिंग के लिए यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है।
यूकाडा की सीईओ ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा का संचालन पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन, एयरो एयरक्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा। हेली कंपनियों के साथ हुए तीन साल के अनुबंध के अनुसार इस बार किराये में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
केदारनाथ हेली सेवा कितना होगा खर्च
सिरसी से केदारनाथ के लिए 6,061 प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा
फाटा से केदारनाथ के लिए 6,063 प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा
गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 8,533 प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा
गौर हो कि इस बार इस यात्रा में हेली सेवा के लिए 5% किराया बढ़ा दिया गया है। वहीं इस दौरान बेहतर सुविधा के लिए खुद मुख्यमंत्री इसकी निगरानी भी कर रहे है।
(For More News Apart From How to reach Kedarnath Temple by helicopter Know how to book News In Hindi , Stay Tuned To Spokesman Hindi)