
बेलगावी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई।
Karnataka Train News: 15 अप्रैल, 2025 को बेलगावी रेलवे स्टेशन के पास मिलिट्री महादेव मंदिर के पास एक मालगाड़ी के एक तरफ से फिसलकर दूसरी लाइन पर आकर रुक जाने के कारण दोनों लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई।
वहीं बेलगावी के रेलवे अधिकारी दोनों लाइनों को साफ करने में व्यस्त हैं। बता दें कि बेलगावी रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी पटरी से उतर गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मालगाड़ी महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी। बेलगावी रेलवे पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। जांच और बहाली का काम जारी है।
#WATCH बेलगावी(कर्नाटक): बेलगावी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मालगाड़ी महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी। बेलगावी रेलवे पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। जांच और बहाली का काम जारी है। pic.twitter.com/XoxDCbYgZ8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2025
(For More News Apart From Train traffic disrupted in Belagavi, Karnataka train accident News In Hindi , Stay Tuned To Spokesman Hindi)