![Jammu Kashmir Doda Bus Accident Jammu Kashmir Doda Bus Accident](/cover/prev/el3udes2l5ielcj5ov4ptrmb94-20231115150754.Medi.jpeg)
हादसा बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ.
Jammu Kashmir Doda Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही एक बस अचानक अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 36 लोगों की मौत की खबर है वहीं 19 लोग घायल हुए है.
बता दें कि हादसा बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ. हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग ने पुलिस और बचाव टीम को सुचना दी जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया. फिलहाल सभी घायलों को किश्तवाड और डोडा के अस्पतालों में ले जाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब हादसा हुआ तो सड़क पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की रेस में यह भयानक हादसा हो गया और 36 लोगों की जान चली गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख ने व्यक्त किया है और मरने वालों के परिवार को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद करने का ऐलान किया है.