गौरक्षकों की टीम को यह सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के सेक्टर-37 इलाके से तस्करों ने गायें उठाई हैं। जिसके बाद गौरक्षकों ने सोहना रोड पर...
गुरुग्राम : बुधवार की सुबह हरियाणा के गुरुग्राम में बीच सड़क पर गौ तस्करों का आतंक देखने को मिला, जहां गौ रक्षा दलों के साथ उनलोगों की मुठभेड़ हुई. लेकिन गौरक्षकों उन 3 लोगों को पकड़ लिया गया।
आपको बता दे कि , गौरक्षकों की टीम को यह सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के सेक्टर-37 इलाके से तस्करों ने गायें उठाई हैं। जिसके बाद गौरक्षकों ने सोहना रोड पर भोंडसी के पास नाका लगाया। और जैसे ही गौ तस्करों की गाड़ी आई तो दोनों के बिच मुठभेड़ हुई। लेकिन गौ तस्कर वहां से भागने में कामयाब हो गए।
गौ रक्षकों ने किया उनका पीछा :
जब तस्कर भागने लगे तो गौ रक्षकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया , जहां गौ तस्करों ने उनपर पत्थर और कंचे फेंकने शुरू कर दिए। जिसमे दो गौ रक्षक घायल भी हो गए।
इतना ही नहीं, गौ तस्करों ने अपनी चलती हुई गाड़ी से लगातार जिंदा गायों को सड़क पर फेंकते रहें और कई किलोमीटर तक ये धर पकड़ ऐसे ही जारी रही।
25 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गौ तस्कर पलवल इलाके के पास पकड़े गए , जबकि 3 गौ तस्कर भागने में कामयाब रहे। आपको बता दें कि पलवल पुलिस इस मामले की जाँच करेगी।