इस हादसे में ट्रेन के पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
West Bengal Train Accident News In Hindi: पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां पटरी पर खड़ी कंचनगंगा एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे से तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एनजेपी से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी पार करने के बाद रंगपनिर स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Unfortunate accident in NFR zone. Rescue operations going on at war footing. Railways, NDRF and SDRF are working in close coordination. Injured are being shifted to the hospital. Senior officials have reached site.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 17, 2024
इस हादसे में ट्रेन के पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक चार यात्रियों की मौत हो गई है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगपानी और निजबारी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
A tragic accident has occurred in the NFR zone. Swift rescue operations are underway with coordinated efforts from Railways, NDRF, and SDRF. The injured are being quickly moved to hospitals. Senior officials are on-site to supervise. #NFRAccident #RescueOperations
— Ravneet Singh Bittu (@RavneetBittu) June 17, 2024
इस घटना को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है। ममता ने लिखा है कि दार्जिलिंग जिले के फनिसदेवा इलाके में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में जानकर वह स्तब्ध हैं। हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को मौके पर भेजा गया है। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
(For more news apart from train accident in West Bengal, 13 people died news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)