खाई में गिरने से वाहन में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की अस्पताल में मौत हो गई.
A pickup vehicle fell into a ravine at Nainital in Uttarakhand: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में चेदाखान-मिदार मोटरमार्ग पर शुक्रवार को एक पिकअप के खाई में गिरने से उसमें सवार पति-पत्नी और उनके बेटे समेत आठ यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना आज सुबह आठ बजे हुई जब वाहन पतलोट से अमजद गांव जा रहा था.
तभी सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ. खाई में गिरने से वाहन में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की अस्पताल में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिकअप 500 मीटर गहरी खाई में गिरी। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
गौरतलब है कि राज्य के उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिल्कयारा सुरंग में हुए भूस्खलन के कारण 5 दिन से 40 मजदूर उसमें फंसे हुए है. बचाव टीम उन्हें बचाने के लिए लागातार काम कर रही है पर अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे है. बचाब कर्मी उनसे वॉकी-टॉकी की मदद से बात कर रहे हैं और उनकी हौसला बढ़ा रहे हैं. उन्हें पाइप के जरिए ऑक्सीजन, पानी, सूखे मेवे और अन्य खाद्य सामग्री, बिजली, दवाएं आदि लगातार पहुंचाई जा रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार टनल में कई राज्यों के मजदूर फंसे है. बताया जा रहा है कि इसमें बिहार के 4, उत्तराखंड के 2, बंगाल के 3, यूपी के 8, उड़ीसा के 5, झारखंड के 15, असम के 2 और हिमाचल प्रदेश का 1 मजदूर इस टनल में फंसे है. बचाव कर्मी उसने लगातार संपर्क बनाए हुए है.