रेलवे ने अजमेर जंक्शन पर हेल्प लाइन नंबर 0145-2429642 जारी कर हेल्प डेस्क स्थापित की है।
Ajmer Train Accident News In Hindi: राजस्थान के अजमेर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां जिले के मदार रेलवे स्टेशन के पास साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे इंजन सहित पटरी से उतर गए। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. घटना रात करीब एक बजे की बतायी जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा । सूत्रों के मुताबिक, कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. घायलों को उपचार के लिए अजमेर स्टेशन भेजा गया है।
हादसे के बाद इस रूट पर 6 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और दो के रूट बदल दिए गए हैं. हादसे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. सुपरफास्ट साबरमती एक्सप्रेस रविवार रात अजमेर के मदार में होम सिग्नल के पास पटरी से उतर गई, जिससे इंजन और चार जनरल डिब्बे पटरी से उतर गए।
Delhi Jal Board Case: पूछताछ के लिए ईडी के सामने आज पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल
रेलवे ने अजमेर जंक्शन पर हेल्प लाइन नंबर 0145-2429642 जारी कर हेल्प डेस्क स्थापित की है। हालांकि अभी तक हादसे की वजह सामने नहीं आई है, जिस ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई, उसके बगल में एक मालगाड़ी खड़ी थी. यात्रियों को अजमेर रेलवे स्टेशन भेजा गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकरण ने बताया कि ट्रैक बहाली का काम किया जा रहा है. डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. ट्रेन संख्या 12548 साबरमती-आगरा कैंट के पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है.
18 मार्च को रद्द ट्रेनें:-
Women's Premier League 2024: WPL जीतने वाली RCB को प्राइज में मिले करोड़ों, उप विजेता दिल्ली पर भी हुई पैसों की बारिश
1. ट्रेन नंबर 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला
2. ट्रेन नंबर 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट
3. ट्रेन नंबर 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी
4. ट्रेन नंबर 09639, अजमेर-रेवाड़ी
5. ट्रेन नंबर 19735, जयपुर-मारवाड़
#WATCH अजमेर, राजस्थान: साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट ट्रेन पटरी से उतरी। अजमेर से भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी मदार रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। pic.twitter.com/bxjwMYpX2W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
(For more news apart from Ajmer Train Accident News Four coaches of Sabarmati-Agra superfast train derailed along with the engine, stay tuned to Rozana Spokesman)