इस हादसे में कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे है।
Kolkata Building Collapse news in hindi: कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत गिरने से दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत होने का जानकारी सामने आई है। वहीं इस हादसे में कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे है।
बचाव कार्य में लगे अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कम से कम चार लोगों को मलबे के नीचे फंसे देखा गया और उनमें से केवल एक ही पूरी तरह से ठीक नजर आ रहा है।
कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि जिस स्थान पर अवैध रूप से इमारत का निर्माण किया जा रहा था, वहां युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाया गया। जबकि इमारत के प्रमोटर मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया, मेयर ने कहा कि कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
A 5 storey building (illegally constructed) has collapsed at Hazari Mollah Bagan; Garden Reach; Metiabruz, KMC Ward No. 134.
— Suvendu Adhikari (Modi Ka Parivar) (@SuvenduWB) March 17, 2024
This particular area falls under the so called 'citadel' of Hon’ble Mayor of Kolkata and Municipal Affairs Minister.
I urge @chief_west, Secretary… pic.twitter.com/tLvRD9QpmN
वहीं इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहर की पश्चिमी परिधि में अज़ान मोल्ला लेन में इमारत ढहने वाली जगह का दौरा किया और स्थानीय लोगों को अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
खैर अब देखना होगा की मामले में जांच के बाद इस हादसे के सही कारण क्या कूछ निकल कर सामने आते है।
(For more news apart from 5 killed in collapse of five-storey under-construction building in Kolkata news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)