जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने यह आईईडी ब्लास्ट बीजापुर जिले के मंडमिरका के जंगलों में किया है।
Chhattisgarh IED Blast News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) किया है. ब्लास्ट (IED Blast) में 2 जवान शहीद हो गए हैं, साथ ही 4 जवान घायल भी हुए हैं.
घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया गया है। जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने यह आईईडी ब्लास्ट बीजापुर जिले के मंडमिरका के जंगलों में किया है। जानकारी है कि ऑपरेशन से लौटते वक्त नक्सलियों ने हमारे जवानों को निशाना बनाया और आईईडी ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में एसटीएफ के हेड कांस्टेबल भरत लाल साहू और कांस्टेबल सत्येर सिंह कांगे शहीद हो गए.
घायल जवानों में पुरूषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार शामिल हैं. सीआरपीएफ, कोबरा, सीएएफ, डीआरजी और एस.टी.एफ जवान नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे, इसी दौरान यह विस्फोट हुआ. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
(For More News Apart from Chhattisgarh IED Blast News Naxalites again carried out IED blast in Bijapur, 2 soldiers martyred, 4 injured, Stay Tuned To Rozana Spokesman)