मामला तब प्रदेश स्तर तक पहुंच गया जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने घटना का वीडियो शेयर कर सिस्टम पर सवाल उठाए.
Madhya Pradesh News: ऊपर दिख रही तस्वीर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय की है. जमीन पर लेटा यह किसान पिछले 14 साल से इंसाफ की मांग कर रहा है पर हमारी सुस्त न्यान प्रणाली से हताश होकर वह रोने बिलखने लगा और अब वह जमीन पर लोट रहा है.
यह किसान 2010 से इंसाफ के लिए भटक रहा है और निराश होकर वह क्लेक्टर के पास पहुंचे. बुजुर्ग किसान का नाम शंकरलाल पाटीदार है. इस किसान का आरोप है कि माफिया ने उनके जमीन पर कब्जा कर लिया है. 14 साल तक सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाने के बाद भी जमीन मामले की सुनवाई नहीं हुई. वह 25 से अधिक बार जनसुनवाई में आवेदन दे चुके हैं। उनका दावा है कि राष्ट्रपति से लेकर सीएम तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। ऐसे में हताश होकर वह अपनी बात अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए जमीन पर लेट गया।
मामला तब प्रदेश स्तर तक पहुंच गया जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने घटना का वीडियो शेयर कर सिस्टम पर सवाल उठाए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने लिखा, 'क्या मध्य प्रदेश सरकार की मंदसौर के किसानों से दुश्मनी कभी खत्म नहीं होगी? मुआवजा को लेकर भटकने से शुरू हुई छोटी-छोटी समस्या, यदि सीने पर गोली खाने तक पहुंच सकती है, तो बीजेपी किसानों को प्रताड़ित करने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है!
डॉ. मोहन यादव जी, कृषि क्रमण अवार्ड दिलाने वाले किसानों के सामने पूरी सरकार को दंडवत रहना चाहिए! परंतु बेबस किसान को अपनी जायज मांग जिम्मेदारों के सामने रखने के लिए लुढ़कना पड़ रहा है! ऐसी सरकार और उसकी पूरी व्यवस्था को धिक्कार है! तुरंत पीड़ित की सुनवाई करें! दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें!
हताश किसान शंकरलाल का कहना है, गलती तहसीलदार करते हैं और खामियाजा किसान को भुगतना पड़ता है। डीएम दिलीप यादव ने कहा कि मंगलवार को सामने आए इस मामले की समीक्षा की गई। स्थानीय प्रशासन ने साफ किया है कि विवादित भूमि पर शिकायतकर्ता का ही कब्जा बरकरार है। बटाईदारों की ओर से बेची गई आधी जमीन पर खरीदार ने कब्जा नहीं किया है।
(For More News Apart from Madhya Pradesh News Rolling on the ground, crying, the elderly farmer reached the collector's office to demand justice, Stay Tuned To Rozana Spokesman)