लुधियाना और इंदौर में हुई शराब पर छापेमारी, करीब 85 लाख रुपये की कीमत की मिली अवैध शराब .
Punjab: लुधियाना में पुलिस और आबकारी विभाग के जवानों ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत छापेमारी की। इस रेड के दौरान टीम ने एक गोदाम से 600 पेटी शराब की बोतलें जब्त कर लीं।
तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रशासन ने रोडरोलर चलाकर करीब 85 लाख रुपये की कीमत की अवैध शराब नष्ट की है।
लुधियाना में शराब की बड़ी खेप बरामद:
लुधियाना में पुलिस और आबकारी विभाग के जवानों द्वारा की गई संयुक्त छापेमारी में एक गोदाम से 600 पेटी शराब की बोतलें जब्त की गई। इस मामले में पंजाब ETO अमित गोयल ने बताया कि आगे की जांच जारी है और आबकारी अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया गया है।
इंदौर में नशे पर चला रोडरोलर:
वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को रोडरोलर चलाकर करीब 85 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब नष्ट की गई। प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अनुविभागीय मजिस्ट्रेट अक्षय मरकाम ने बताया कि रोडरोलर चलाकर नष्ट की गई शराब में देशी शराब, व्हिस्की और बीयर की कुल 3,146 पेटियां शामिल हैं जिनकी कीमत 85 लाख रुपये के आस-पास है। उन्होंने बताया कि यह शराब बीते 31 साल के दौरान अलग-अलग मामलों में जब्त की गई थी और तय सरकारी प्रक्रिया के तहत इसे नष्ट किया गया।