जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि दोपहर को 12 बजकर चार मिनट पर आए भूकंप का केंद्र जम्मू के डोडा क्षेत्र में था।.अधिकारियों ने कहा कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया।