इस वर्ष माओवादी हमलों में चौदह जवान मारे गए, जिनमें से छह की मौत आईईडी विस्फोटों से हुई।
Raipur News in Hindi: छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले में बुधवार रात माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी(IED) विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मी मारे गए और चार घायल हो गए। घायल जवानों को रायपुर ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इस वर्ष माओवादी हमलों में चौदह जवान मारे गए, जिनमें से छह की मौत आईईडी विस्फोटों से हुई।
बीजापुर पुलिस ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड्स, को-बीआरए कमांडो और सीआरपीएफ+ की संयुक्त टीम 16 जुलाई को माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। 17 जुलाई को रात के समय तर्रेम क्षेत्र के मंडीमरका के जंगलों में सर्चिंग के दौरान माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इस विस्फोट में रायपुर निवासी एसटीएफ कांस्टेबल भरत साहू और नारायणपुर निवासी सत्तर सिंह कांगे की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया, लेकिन जवानों को सुबह होने के बाद ही निकाला जा सका।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि प्रशासन उनके परिवारों के साथ खड़ा रहेगा। जगदलपुर पुलिस लाइन में शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
(For more news apart from 2 jawans killed, 4 injured in Maoist IED blast in Chhattisgarh News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)