यह वही वाघनख जिससे छत्रपति शिवाजी महाराज ने 1659 बीजापुर सल्तनत के सेनापति अफजल खान की हत्या की थी.
Shivaji Maharaj Wagh Nakh: हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज का वाघ नख बुधवार को लंदन के संग्रहालय से मुंबई लाया गया . इसे शुक्रवार को यानी आज सतारा ले जाया जाएगा, जहां इसका भव्य स्वागत होगा। फिर इसे सतारा के संग्रहालय में रखा जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी उपस्थित रहेंगे और विशेष डॉक टिकट जारी करेंगे।
बता दे कि यह वही वाघनख जिससे छत्रपति शिवाजी महाराज ने 1659 बीजापुर सल्तनत के सेनापति अफजल खान की हत्या की थी.
यह वाघ नख राजा की दृढ़ता और वीरता का प्रतीक है. उसे लंदन के संग्रहालय से मुंबई लाया गया है।
सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि शिवाजी महाराज के 350वें राज्याभिषेक वर्ष के उपलक्ष्य में लंदन के विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय से 'वाघ नख' यहां लगा गया है।
(For More News Apart from Shivaji Maharaj Wagh Nakh reached mumbai from london news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)