हादसा भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पर बीकानेर के महाजन थाना इलाके में जैतपुर टोल के पास हुआ
Rajasthan Road Accident News In Hindi: राजस्थान में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक सड़क हादसे में पंजाब के रहने वाले एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई है। हादसा भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पर बीकानेर के महाजन थाना इलाके में जैतपुर टोल के पास गुरुवार रात करीब सवा नौ बजे हुआ.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सालासर जा रहे परिवार की कार चावल से भरी ट्रॉली से टकरा गई. कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक लड़की की सांसें चल रही थीं। उन्हें इलाज के लिए पल्लू के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को सभी शवों का महाजन सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।
यह भी पढ़ें: Gold Latest Price News: सोने की कीमतों में गिरावट, जानें चांदी के ताजा दाम
मृतकों की पहचान शिव कुमार गुप्ता (50), उनकी पत्नी आरती (48), बेटी सुनैना (24), भूमि (16), बेटा नीरज गुप्ता (22) और खेमंत उर्फ दागू (12) के रूप में हुई है। गुरुवार शाम करीब 7 बजे परिवार मंडी किल्लियांवाली से सालासर के लिए रवाना हुआ। कार नीरज चला रहा था। मृतक डबवाली के साथ लगते मंडी किल्लियांवाली के रहने वाले थे।
(For More News Apart from Rajasthan road accident, six people died from Punjab news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)