![Hyderabad: FIR registered against Mohammad Azharuddin on corruption charges. Hyderabad: FIR registered against Mohammad Azharuddin on corruption charges.](/cover/prev/6pto7ae0ntag1eg6157go12da4-20231020104251.Medi.jpeg)
अजहरुद्दीन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को ‘‘झूठा और बेबुनियाद’’ बताया।
हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के कुछ पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ संस्था के धन के दुरुपयोग के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील बोस की शिकायत के आधार पर यहां उप्पल पुलिस थाने में एचसीए के पूर्व अध्यक्ष अजहरुद्दीन और अन्य पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, अजहरुद्दीन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को ‘‘झूठा और बेबुनियाद’’ बताया।