![TMC will launch a big agitation if no response is received on MNREGA dues: Abhishek Banerjee TMC will launch a big agitation if no response is received on MNREGA dues: Abhishek Banerjee](/cover/prev/6pto7ae0ntag1eg6157go12da4-20231020102058.Medi.jpeg)
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी भाग लेंगी।
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि अगर केंद्र मनरेगा के पश्चिम बंगाल की बकाया राशि के संबंध में इस महीने के अंत तक कोई जवाब नहीं देता है तो पार्टी एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी जिसमें राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी भाग लेंगी।
दक्षिण 24 परगना जिले के बिष्णुपुर में एक बैठक को संबोधित करते हुए टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के लोगों ने योजना के तहत दो साल तक काम किया लेकिन उन्हें अपना वेतन नहीं मिला। मैंने लोगों से अपना बकाया पाने के लिए ‘पा धोरो’ (उनसे विनती करो) और ‘दिल्ली चलो’ विकल्प के बीच चुनने के लिए कहा था तथा उन्होंने ‘दिल्ली चलो’ चुना।’’
अभिषेक बनर्जी ने स्कूल भर्ती घोटाले, कोयला तथा मवेशी तस्करी मामलों के संबंध में उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों को प्रवर्तन निदेशालय तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा बार-बार भेजे समन के संदर्भ में कहा, ‘‘कई कोशिशों के बावजूद नरेन्द्र मोदी सरकार मेरे घुटने नहीं टिकवा सकी। पश्चिम बंगाल के लोग इस बात के गवाह हैं कि कैसे मुझे बदनाम करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों और मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है।’’