सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर 10 लोगों को पकड़ लिया।
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक इनामी माओवादी समेत 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जिले में दुलेड़ गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत रविवार को जिला बल, डीआरजी सुकमा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुलेड़, बोट्टेतोंग, रासापल्ली, पीनाचंदा, ईरापल्ली और मेट्टामुड़े गांव की ओर रवाना किया गया था।
नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी
Rahul Gandhi News: हरियाणा में 22 मई को चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज जब सुरक्षाबल के जवान दुलेड़ गांव के जंगल में थे तब कुछ संदिग्ध व्यक्ति सुरक्षाबल के जवानों को देखकर वहां से भागने लगे। बाद में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर 10 लोगों को पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों में मिलिशिया कमांडर माड़वी बुस्का (38) भी है जिसके सिर पर एक लाख रूपए का इनाम है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
राज्य में इस साल 100 से ज्यादा नक्सली ढ़ेर
गौर हो कि इससे पहले सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। इस राज्य में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 100 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं। इससे पहले 10 मई को बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे. वहीं, 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत 10 नक्सली मारे गये थे. इससे पहले 16 अप्रैल को राज्य के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था. (PTI)
(For more news apart from Chhattisgarh News 10 Naxalites including a rewarded Maoist arrested in Sukma, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)