कई राज्यों में टमाटर 100 रुपये से 200 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है।
पुणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के पुणे में एक किसान ने पुलिस से संपर्क कर 400 किलोग्राम टमाटर चोरी होने का आरोप लगाया है। हाल के सप्ताह में समूचे देश में टमाटर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। किसान ने पुलिस को बताया कि इस चोरी के कारण उसे करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
कई राज्यों में टमाटर 100 रुपये से 200 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है। शिकायतकर्त्ता अरुण धोमे ने पुलिस को बताया कि वह रविवार को खेत से टमाटर तोड़ने के बाद मजदूरों की मदद से उसे शिरूर तहसील में अपने घर ले आए थे।
धोमे ने बताया कि वह इन टमाटरों को बाजार में बेचने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह जब वह उठे तो पाया कि टमाटर की 20 पेटियां गायब थीं जिनका वजन 400 किलोग्राम था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘धोमे ने शिरूर थाने से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई।’’ थाने से एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुणे का एक और किसान तीन करोड़ रुपये में टमाटर की 18 हजार पेटियां बेचने को लेकर हाल में सुर्खियों में आया था।