दमकल कर्मियों और गोताखोरों ने बृहस्पतिवार सुबह उनके शव बरामद किए।
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के वाडा तालुका में गणेश मूर्तियों के विसर्जन के दौरान दो घटनाओं में दो लोग डूब गए और एक अन्य लापता हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, जगत नारायण मौर्य (38) और सूरज प्रजापति (25) बुधवार रात कोनसाई गांव में एक झील में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूब गए।
पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा कि दमकल कर्मियों और गोताखोरों ने बृहस्पतिवार सुबह उनके शव बरामद किए। पुलिस ने कहा कि तालुका के गोरहे गांव में, प्रकाश ठाकरे (35) नामक व्यक्ति बुधवार को एक झील में गणपति की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान लापता हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।