विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी दी।
‘Air India’ Bomb Threat News: मुंबई से आए ‘एअर इंडिया’ के एक विमान में बृहस्पतिवार को बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई। हवाई अड्डे से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतरा और उसे ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को विमान से उतरा जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी दी। विमान में 135 यात्री सवार हैं। उन्होंने बताया कि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी।(pti)
(For more news apart from Bomb threat on Air India plane, complete emergency declared at Thiruvananthapuram airport, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)