घायल बच्चों में से दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
Visakhapatnam Accident: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आज सुबह (मंगलवार,22 नवंबर) भयानक सड़क हादसा हो गया. हादसे में 8 स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं. दरहसल, शहर के एक चौराहे पर स्कूली बच्चों से भरी एक ऑटो, लॉरी (ट्रक) से जा टकराई और यह बड़ा हादसा हुआ. ऑटो में आठ स्कूली बच्चे सवार थे जिन्हें गंभीर चोटें आई है. मिली जानकाकी के अनुसार हादसा शहर के संगम सारथ थिएटर चौराहे पर हुआ. बच्चे सुबह ऑटो में सवार होकर स्कूल जा रहे थे तभी ऑटो लॉरी से टकरा गई. यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया.
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक घायल बच्चों में से दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह ट्रक काफी तेज रफ्तार से चौराहे पर से गुजरने की कोशिश कर रहा था तभी दूसरी तरफ से आ रहे ऑटो से उसकी टक्कर हुई. मिली जानकारी के मुताबिक टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर और उसका एक साथी वहां से भागने की फिराक में था तभी ऑटो ड्राइवर ने उसे पकड़ लिया। वो फिलहाल पुलिस हिरासत में है.
एक बच्चे की हालत गंभीर
हादसे के बारे में बताते हुए विशाखापत्तनम के डीसीपी श्रीनिवास राव ने कहा कि चार बच्चों का अभी इलाज चल रहा है और तीन बच्चे खतरे से बाहर है. वहीं एक की हालत गंभीर है. डीसीपी ने बताया कि हम इसकी भी जांच कर रहे है कि कही ट्रक ड्राइवर ने शराब या किसी प्रकार का नशा तो नहीं कर रखा था. उन्होंने यह भी बताया कि हमारी जांच में यह पता लचा है कि ऑटो में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठे हुए थे. उन्होंने बच्चों की सेफ्टी पर जोर देते हुए कहा कि माता-पिता को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो इस तरह बच्चों को स्कूल ना भेजें।
डीसीपी ने आगे कहा कि इस तरह के हादसे जल्बाजी के चक्कर में हुआ करते है. माता-पिता और बच्चे सऊी को ख्याल रकने की जरुरत है कि एक निश्चित समय पर स्चूल के लिए निकले ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सकें।