2019 में हुए विधानसभा चुनाव में राजेंद्र पाटनी ने जीत हासिल की थी।
Maharashtra News: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के करंजा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक राजेंद्र पाटनी का शुक्रवार को निधन हो गया।बता दें कि 59 वर्ष के विधायक राजेंद्र पाटनी का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी।
वहीं इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा की, महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक श्री राजेंद्र पाटनी के निधन जानकारी से दुख हुआ। वह कई सामुदायिक सेवा पहलों में सबसे आगे थे और लोगों के लिए एक प्रभावी आवाज थे। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने में भी सराहनीय भूमिका निभाई. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ऊँ शांति।
Pained by the passing away of @BJP4India MLA in the Maharashtra Assembly, Shri Rajendra Patni Ji. He was at the forefront of several community service initiatives and was an effective voice for the people. He played a commendable role in strengthening the Party as well.…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2024
इतना ही नहीं उनके निधन की जानकारी के बाद भाजपा के कई नेताओं ने पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं इस मौके पर राजेंद्र पाटनी के निधन पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी शोक व्यक्त किया। उपमुख्यमंत्री ने पोस्ट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त कर लिखा की, अत्यंत दुखद समाचार है कि विधानसभा में मेरे सहयोगी राजेंद्र पाटनी का आज निधन हो गया। वे पिछले कुछ महीनों से बीमारी से जूझ रहे थे। हम सभी को उम्मीद थी कि वे इस संकट से बाहर आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
? 11.25am | 23-2-2024 ? Mumbai | स. ११.२५ वा. | २३-२-२०२४ ? मुंबई.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 23, 2024
LIVE | Media interaction.#Maharashtra #Mumbai https://t.co/7FiKNYj4NX
(For more Weather update: Maharashtra News: BJP MLA Rajendra Patni passes away, PM pays tribute news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)