दो ग्रामीणों की हत्या की सूचना पर पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शवों को बरामद किया गया।
Naxalites Kill Two Villagers in Sukma Chhattisgarh latest news in hindi: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुल्लेड़ गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों सोड़ी हूंगा और माड़वी नंदा की हत्या कर दी है।
दो ग्रामीणों की हत्या की सूचना पर पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शवों को बरामद किया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी ने दोनों ग्रामीणों की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वहीं नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया है।
(For more news apart from Naxalites Kill Two Villagers in Sukma Chhattisgarh latest news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)