डॉक्टरों से सलाह के बाद उन्होंने अक्टूबर 2023 में नौकरी ज्वाइन की।
Madhya Pradesh News: प्रदेश की राजधानी भोपाल में तैनात सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) प्रतिभा त्रिपाठी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह इंदौर से मेडिकल जांच करवाने के बाद वापस लौट रही थीं। इसी बीच देवास के सोनकच्छ के पास उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
करोना काल में दिया था बच्चे को जन्म
उनकी मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है. प्रतिभा त्रिपाठी महिला सेल में तैनात थीं. प्रतिभा साल 2020 में कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। तभी से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. कोरोना काल में ही उन्होंने बच्चे को जन्म दिया. लागातार वो चिकित्सा अवकाश पर रही.
डॉक्टरों से सलाह के बाद उन्होंने अक्टूबर 2023 में नौकरी ज्वाइन की। वह भोपाल में महिला सेल की एआईजी थीं। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत फिर से बिगड़ने लगी थी, वह हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित थे। वह शनिवार को मेडिकल चेकअप के लिए इंदौर गई थीं।
दिल्ली में रहते हैं पति
प्रतिभा के पति डॉ शिशिर पंडित दिल्ली में रहते हैं. वे मूलतः इंदौर के रहने वाले हैं। शिशिर अपनी पत्नी का मेडिकल चेकअप कराने इंदौर आए थे. वह सोमवार को पत्नी को छोड़ने भोपाल जा रहा था। रास्ते में उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई।