H1N1 के अलावा लोगों को डेंगू और लेप्टोस्पाइरोसिस के खतरे को लेकर भी सतर्क रहना चाहिए।
मलप्पुरम : केरल के मलप्पुरम जिले के कुट्टीप्पुरम में कुछ दिन पहले बुखार के कारण दम तोड़ने वाले 13 वर्षीय किशोर के H1N1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मृतक किशोर कुट्टीप्पुरम के पास पेनकन्नूर का रहने वाला था।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी आर रेणुका ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि किशोर की मौत H1N1 वायरस के संक्रमण के कारण हुई थी। रेणुका ने लोगों से H1N1 वायरस के संक्रमण की वजह से होने वाले बुखार सहित अन्य लक्षणों को लेकर सजग रहने की अपील की।
उन्होंने कहा कि H1N1 के अलावा लोगों को डेंगू और लेप्टोस्पाइरोसिस के खतरे को लेकर भी सतर्क रहना चाहिए। रेणुका ने बताया कि मलप्पुरम में हाल-फिलहाल में डेंगू से मौत के दो मामले सामने आए हैं।