न्होंने कहा, ‘‘छड़ी मुबारक यात्रा संबंधी पारंपरिक अनुष्ठान के बाद पवित्र छड़ी को 26 अगस्त को श्री अमरनाथजी गुफा में ले जाया जाएगा।’’
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को महादेव गिर दशनामी अखाड़ा में श्री अमरनाथजी छड़ी मुबारक की पूजा-अर्चना की। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और सभी की शांति, समृद्धि, खुशी तथा कल्याण के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि इस दौरान भगवान शिव की पवित्र छड़ी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि भी मौजूद थे।
प्रवक्ता ने कहा कि श्रावण शुक्ल पंचमी के अवसर पर छड़ी-पूजन दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा के समापन से पहले का एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है। उन्होंने कहा, ‘‘छड़ी मुबारक यात्रा संबंधी पारंपरिक अनुष्ठान के बाद पवित्र छड़ी को 26 अगस्त को श्री अमरनाथजी गुफा में ले जाया जाएगा।’’
पूजा-अर्चना के बाद, गिरि ने संवाददाताओं से कहा कि परंपरा के मुताबिक पवित्र छड़ी का सम्मान करने के लिए राज्य के प्रमुख दशनामी अखाड़े का दौरा करते हैं। गिरि ने कहा, ‘‘1989 से पहले, राज्य के प्रमुख सम्मान देने के लिए आते थे। जब तक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला जीवित थे, इस अवसर पर लगभग 20,000 लोगों की एक बड़ी सभा होती थी और वह इसे संबोधित करते थे।’’.