हादसा पुणे जिले के पौड गांव के पास हुआ है.
Pune Helicopter Crash News: पुणे में बड़ा हवाई हादसा हुआ है। यहाे मुंबई से हैदराबाद जा रहा एक निजी हेलीकॉप्टर क्रैश हो हुआ है। जानकारी के अमुसार हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे।
पौड गांव के पास क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर
हादसा पुणे जिले के पौड गांव के पास हुआ है. पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने बताया, ''पुणे के पौड़ गांव के नजदीक एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. यह हेलीकॉप्टर प्राइवेट एविएशन कंपनी का था. यह मुंबई से हैदराबाद जा रहा था. हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे.''
देशमुख ने कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार 4 लोगों में से कैप्टन घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी तीन लोगों की हालत स्थिर है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद तेज हवा के चलते या फिर मौसम खराब होने की वजह से यह घटना हुई है.
(For more news apart from Pune Helicopter Crash News: helicopter going from Mumbai to Hyderabad crashes; there were four people on board, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)