यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से ताज़ा जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
बोकारो(निर्मल महाराज): दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में इंजीनियरिंग, टीआरडी एवं एसएंडटी विभागों की ओर से संयुक्त रूप से 25 अगस्त से 31 अगस्त तक रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम को मंडल रेल प्रबंधक, आद्रा द्वारा अनुमोदित किया गया है। इस अवधि में कुछ कोचिंग ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
68077/68078 (आद्रा–भागा–आद्रा) मेमू पैसेंजर – 25 से 31 अगस्त तक रद्द।
68046/68045 (आसनसोल–आद्रा–आसनसोल) मेमू पैसेंजर – 31 अगस्त को रद्द।
68056/68060 (टाटानगर–आसनसोल–बाराभूम) मेमू पैसेंजर – 26 अगस्त को आद्रा स्टेशन पर समाप्त व प्रारंभ।
इस दौरान आद्रा–आसनसोल–आद्रा खंड में सेवा रद्द।
13503/13504 (वर्धवान–हटिया–वर्धवान) मेमू एक्सप्रेस – 26, 28, 29 एवं 31 अगस्त को गोमो स्टेशन पर समाप्त व प्रारंभ।
इस दौरान गोमो–हटिया–गोमो खंड में सेवा रद्द।
18019/18020 (झारग्राम–धनबाद–झारग्राम) एक्सप्रेस – 25 से 29 एवं 31 अगस्त को बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर समाप्त/प्रारंभ।
इस दौरान बोकारो–धनबाद–बोकारो खंड में सेवा रद्द।
लेट चलने वाली ट्रेन
18184 (बक्सर–टाटानगर) एक्सप्रेस – 31 अगस्त को 90 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी।
नियंत्रित ट्रेन
12802 (नई दिल्ली–पुरी) एक्सप्रेस – 25, 27 एवं 30 अगस्त को नियमित समय पर चलने के बावजूद बोकारो स्टेशन पार करते समय राजाबेरा–बोकारो खंड में लगभग 30 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी।रूट डायवर्ट की गई ट्रेन
18601 (टाटानगर–हटिया) एक्सप्रेस – 27 अगस्त को
सामान्य मार्ग (चांडील–पुरुलिया–कोटशिला–मुरी) की बजाय
(चांडील–गुंडा बिहार–मुरी) मार्ग से चलाई जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से ताज़ा जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
(For more news apart from Impact on the operation of trains under the rolling block program by TRD and S&T departments: Nirmal Maharaj news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)