जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में कचरे के ढेर से जंग लगा हुआ ग्रेनेड सोमवार को बरामद किया।
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में कचरे के ढेर से जंग लगा हुआ ग्रेनेड सोमवार को बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। (Rusty grenade recovered from garbage heap in Srinagar news in hindi)
अधिकारियों ने बताया कि शहर के सफा कदल इलाके में स्थित इकबाल कॉलोनी में गश्त के दौरान पुलिस के एक दल को यह ग्रेनेड कचरे में पड़ा मिला।
उन्होंने बताया कि ग्रेनेड मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और विस्फोटक को वहां से सुरक्षित तरीके से हटा लिया गया।
(For more news apart from Rusty grenade recovered from garbage heap in Srinagar news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)