मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी पांच लोग शराब के नशे में थे, जिसके चलते ये हादसा हुआ.
Madhya Pradesh Damoh Accident News Today in Hindi: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक भयानक हादसा हो गया। यहां देवडोगरा गांव के पास एक अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरा गई. इस भयानक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, जिले के पटेरा थाना अंतर्गत ग्राम देवडोगरा के पास सोमवार की शाम बोलेरो वाहन में पांच लोग सवार होकर पटेरा जा रहे थे. इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित हो जाने के कारण पेड़ से टकरा गई.
मृतकों की पहचान रमाकांत, दलीप सिंह और रघुवीर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी पांच लोग शराब के नशे में थे, जिसके चलते ये हादसा हुआ.
गौरतलब है कि आज बिहार के बेगुसराय से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार कार में सवार पूरा परिवार होली के मौके पर मुजफ्फरपुर से जमुई जा रहा था. तभी उनके साथ हादसा हुआ.
Bihar Accident News: होली मनाकर लौट रहे परिवार के साथ हादसा, मां-बेटी समेत तीन की मौत
(For more news apart fromMadhya Pradesh Damoh Accident News Today in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)