वहीं रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने के बावजूद, किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।
Bhubaneswar Train News In Hindi: भारत के ओडिशा में भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। मामले में मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कर दिया।
वहीं रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने के बावजूद, किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना भारत में पटरी से उतरने की घटनाओं की श्रृंखला का हिस्सा है, जिसमें पिछले पांच दिनों में चार मालगाड़ियाँ पटरी से उतर चुकी हैं, जिससे नागरिकों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के बीच भारतीय रेलवे के सुरक्षा उपायों और प्रबंधन को लेकर चिंताएँ बढ़ गई हैं।
#WATCH | Odisha | Two wagons of a goods train derail near Bhubaneswar railway station; restoration work underway pic.twitter.com/ZDdNjUDE6l
— ANI (@ANI) July 26, 2024
गौर हो कि बीते कई दिनों से इस तरह के कई रेल हादसे पेश आए है। जिसको लेकर भारतीय रेलवे की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे है। हालांकि आज हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इस हादसे के बाद रेल यात्रा प्रभावित हुई है।
खैर इस हादसे के कारणों की जांच जारी है, लेकिन अब देखना होगा की इस मामले में जांच के बाद और क्या कुछ निकल कर सामने आता हैं।
(For more news apart from Bhubaneswar railway station Goods train derails News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)