तृणमूल कांग्रेस के दिल्ली कार्यक्रम पर नेताओं के साथ बैठक करेंगे अभिषेक बनर्जी

खबरे |

खबरे |

तृणमूल कांग्रेस के दिल्ली कार्यक्रम पर नेताओं के साथ बैठक करेंगे अभिषेक बनर्जी
Published : Sep 26, 2023, 2:19 pm IST
Updated : Sep 26, 2023, 2:19 pm IST
SHARE ARTICLE
Abhishek Banerjee (file photo)
Abhishek Banerjee (file photo)

तृणमूल कांग्रेस की पश्चिम बंगाल में मनरेगा के बकाया भुगतान को लेकर नई दिल्ली में प्रदर्शन करने की योजना है।

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी इस सप्ताह के अंत में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे ।

बैठक में केंद्र द्वारा राज्य के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) एवं अन्य योजनाओं के तहत कथित तौर पर धन रोके जाने के खिलाफ अगले महीने नई दिल्ली में अपने प्रस्तावित कार्यक्रमों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन पर निर्णय लिया जाएगा।

पार्टी के एक नेता ने कहा कि ऑनलाइन बैठक की तिथि को लेकर अब तक फैसला नहीं हुआ है लेकिन बैठक ‘‘बृहस्पतिवार या शुक्रवार’’ को होने की संभावना है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी और जिलों से तृणमूल कांग्रेस के सांसद, विधायक एवं नेता दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी में राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के भी नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने की संभावना है, हालांकि स्पेन और दुबई की हालिया यात्रा के दौरान उनके बाएं टखने में चोट के बाद चिकित्सकों ने उन्हें 10 दिन तक आराम करने की सलाह दी है।

पश्चिम बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने 23 सितंबर को कहा था कि तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल तीन अक्टूबर को केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मिलेगा और उनके सामने मनरेगा के तहत ‘‘बकाया राशि जारी नहीं करने’’ का मुद्दा उठाएगा। तृणमूल कांग्रेस की पश्चिम बंगाल में मनरेगा के बकाया भुगतान को लेकर नई दिल्ली में प्रदर्शन करने की योजना है।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल ने दावा किया था कि कई अनुरोधों के बावजूद उसे दिल्ली पुलिस से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं मिली।

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जिला स्तर के नेताओं के साथ एक ऑनलाइन बैठक करेंगे ताकि यह तय किया जा सके कि दो और तीन अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के हर ब्लॉक में एक साथ विरोध प्रदर्शन को लेकर कार्यक्रम कैसे आयोजित किए जा सकते हैं।’’

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ISHRAE ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए कौन से A.C का करें इस्तेमाल

12 Feb 2025 1:13 PM

Giani Harpreet Singh News :''बादल परिवार या बादल की पार्टी ने पंजाब को बचाने का ठेका नहीं लिया''

12 Feb 2025 1:11 PM

Kaka Kotra Interview: किसानों पर विवादित टिप्पणी करने वालों को काका सिंह कोटड़ा का जवाब

12 Feb 2025 1:09 PM

ਦਿੱਲੀ 'ਚ ਜਿੱਤ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਬੈਂਡ-ਵਾਜਿਆਂ ਤੇ ਢੋਲਾਂ 'ਤੇ ਪੈ ਰਹੇ ਭੰਗੜੇ, ਜ਼ੋਰਾਂ ਨਾਲ ਮਨਾਈ ਜਾ ਰਹੀ ਖ਼ੁਸ਼ੀ

08 Feb 2025 6:00 PM

Delhi Election Results 2025 Live Updates : ਭਾਜਪਾ ਦਫ਼ਤਰ ਚ ਟੀਵੀ ਨਾਲ ਚਿਪਕੇ ਬੈਠੇ ਆਗੂ !

08 Feb 2025 5:59 PM

"ਦਿੱਲੀ 'ਚ ਕਈ ਵਾਅਦੇ ਆ ਜਿਹੜੇ 'AAP' ਨੇ ਪੂਰੇ ਨਹੀਂ ਕੀਤੇ", ਸੁਣੋ Parvinder Singh Brar ਨੇ ਕੀ ਕਿਹਾ

08 Feb 2025 5:58 PM