फाइव स्टार होटलों में ठहरने और बिल न चुकाने के आरोप में 65 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

खबरे |

खबरे |

फाइव स्टार होटलों में ठहरने और बिल न चुकाने के आरोप में 65 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
Published : Dec 26, 2022, 1:20 pm IST
Updated : Dec 26, 2022, 1:20 pm IST
SHARE ARTICLE
65 year old man arrested for staying in five star hotels and not paying bills
65 year old man arrested for staying in five star hotels and not paying bills

पुलिस के मुताबिक, शुरूआती जांच में पता चला, आरोपी ने केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और गोवा में भी इस तरह के अपराध को कई बार अंजाम दिया है।

तिरुवनंतपुरम : केरल के कोल्लम रेलवे स्टेशन के निकट रविवार को 65 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसपर पांच सितारा होटलों में ठहरने और बिना बिल चुकाए चले जाने का आरोप है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

छावनी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम के मध्य इलाके में पांच सितारा होटल ‘साउथ पार्क’ की तरफ से हाल में मिली शिकायत पर उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। शिकायत में कहा गया है कि वह होटल में रुका था और फिर बिल का भुगतान किए बिना चला गया था। अधिकारी ने बताया कि उसने वहां से एक लैपटॉप भी चुरा लिया था।

अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान उसके मोबाइल की लोकेशन कोल्लम रेलवे स्टेशन के पास मिली और कोल्लम पुलिस की मदद से छावनी थाने की एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, शुरूआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और गोवा में इस तरह के अपराध को कई बार कथित तौर पर अंजाम दिया है।

अधिकारी ने कहा ‘‘हमने उसकी तस्वीरें वितरित की हैं और इंतजार कर रहे हैं कि लोग उसे पहचानें। इसके बाद ही हम बता पाएंगे कि उसने कितनी बार इस तरह का अपराध किया है। ’’ पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में उसने दावा किया कि वह अकेला ही है और उसका कोई परिवार नहीं है। 

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

बड़ी खबर: पाकिस्तान सेना ने BSF जवान को किया गिरफ्तार, 30 मीटर सीमा पार कर गया था, देखें LIVE

24 Apr 2025 6:44 PM

पहलगाम हमले के आतंकियों का वीडियो आया सामने, बर्फ में चलते हुए वीडियो भी आया सामने

24 Apr 2025 6:43 PM

बेअदबी के मामले में न्याय और जेल में बंद सिंहों की रिहाई के लिए राष्ट्रीय मोर्चा शुरू-Jagtar Singh Hawara

21 Apr 2025 6:01 PM

Amritpal Singh को जेल में ही रहना पड़ेगा, Advocate ने बताया बाहर निकालने के लिए क्या करेंगे, जाएंगे हाईकोर्ट!

21 Apr 2025 5:40 PM

150 किलों के मालिक पिता-पुत्र की हत्या मामले में मामे ने किए बड़े खुलासे| Muktsar double murder

21 Apr 2025 5:36 PM

सांसद अमृतपाल की सहयोगी पपलप्रीत रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश

18 Apr 2025 7:02 PM