पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो तो वो मौके पर पहुंची और चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के इंदौर में चार महिलाओं ने अपने ही मोहल्ले की एक 30 वर्षीय महिला को बूरी तरह पीटा और निर्वस्त्र करके पूरे गांव में घुमाया। मामला जिले के ग्रामीण क्षेत्र की है. बड़ी बात यह है कि जब ये महिलाएं पिड़िता के साथ ये कृत्य कर रही थीं, तो वहां मौदूद लोगों ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. बल्कि वो इसका वीडियो बनाने लगे. पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो तो वो मौके पर पहुंची और चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील मेहता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामला गौतमपुरा थाना क्षेत्र के बछोड़ा गांव का है. यहां सोमवार को होली के त्योहार पर चार महिलाओं ने एक महिला को उसके घर से जबरन बाहर निकालकर पीटा और सरेआम निर्वस्त्र करके अपमानित किया। उन्होंने बताया कि चारों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मेहता ने बताया कि आरोपियों में शामिल एक महिला को संदेह था कि पीड़ित महिला उसकी सास को उसके खिलाफ भड़का रही है और वह उसकी सास को उसे बिना बताए मंदसौर ले गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित और आरोपी पक्ष की महिलाएं अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग से ताल्लुक रखती हैं।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने महिला के साथ हुए अपमानजनक कृत्य का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था उन लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।
चश्मदीदों ने बताया कि आरोपी महिलाओं ने पीड़ित महिला को उसके घर से खींचकर बाहर निकाला और निर्वस्त्र कर दिया। घटना के समय पीड़ित महिला रहम की गुजारिश करती रही, लेकिन आरोपी महिलाओं ने उसकी एक न सुनी और उन्होंने सरेआम उसके कपड़े फाड़कर उसे निर्वस्त्र कर दिया तथा उसे इसी हालत में पीटते हुए गांव के आम रास्ते पर कुछ दूर तक ले जाया गया।
पुलिस ने इस घटना को लेकर भारतीय दंड विधान की धारा 323 (मारपीट), धारा 354-ए (लैंगिक उत्पीड़न) और धारा 452 (मारपीट की तैयारी के बाद जबरन घर में घुसना) के तहत मामला दर्ज किया है।
(For more news apart fromindore madhya pradesh woman stripped and paraded around the village News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)